तहसीलदार की होती निंदा ।। अब कौन करेगा इसकी चिंता ।।,_:अधिवक्ता संघ माखन नगर नर्मदा पुरम
इंसाफ जालिमों की हिमायत में जाएगा।।
यही हाल रहा तो कौन अदालत में जाएगा।।
बीते कुछ दिनों से तहसीलदार अनिल पटेल माखन नगर सुर्खियों में हैं इसका मुख्य कारण अपने पद का दुरुपयोग न्याय अनुचित कार्य करना और अधिवक्ता की प्रतिष्ठा और सम्मान रात को ठेस पहुंचाना रहा है। वहीं उनके कार्यकाल में हुए अवैधानिक नामांतरण, बंटवारे के प्रकरणों की जांच लोकायुक्त से कराकर शासन को हुई करोड़ों की राजस्व हानि की भरपाई कराने की मांग की है। बगैर हकत्याग, रजिस्ट्री 'के सहखातेदारों के नाम नामांतरण, बंटवारे में निरस्त करने से राजस्व हानि की जांच लोकायुक्त से कराने की मांग की। शनिवार को अधिवक्ता संघ की बैठक में सर्व सम्मति से तहसीलदार माखननगर की कार्यशैली के विरूद्ध निन्दा प्रस्ताव पारित किया। वहीं तहसीलदार अनिल पटेल का तबादला 10 जून को शासन स्तर पर होने के उपरांत भी रात्रि में कोर्ट लगाकर मामले एक दिन में सारी आदेशिकाएं लिखकर भ्रष्टाचार किए जाने का गंभीर आरोप लगाया गया है
अधिवक्ता संघ के ज्ञापन का जिला प्रशासन नर्मदा पुरम पर क्या असर होता है यह भविष्य में पता चलेगा न्याय दिलाने वाले अधिवक्ता को स्वयं न्याय मिलता है कि नहीं यह तो जिला प्रशासन की कार्य शैली तय करेगी।।
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?

