देने को ज्ञान नहीं , बन बैठे मास्टर साहब। शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शिवपुर माखन नगर नर्मदापुरम,

अक्टूबर 25, 2025 - 11:12
 0  83
देने को ज्ञान नहीं , बन बैठे मास्टर साहब। शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शिवपुर माखन नगर नर्मदापुरम,
देने को ज्ञान नहीं , बन बैठे मास्टर साहब। शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शिवपुर माखन नगर नर्मदापुरम,

खुद पर जब इतना अभिमान हो ।।फिर कैसे किसी को कोई ज्ञान हो।

फिर एक बार सूचना के अधिकार अधिनियम में प्रावधानों को कम ज्ञान का सामना करना पड़ा । सूत्रों के मुताबिक शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शिवपुर माखन नगर में एसएमडीसी में वित्तीय अनियमितताएं /फर्जी वाड़ा होने की आशंका के चलते पत्रकार आशिक खान द्वारा प्राचार्य/लोक सूचना अधिकारी शासकीय हाई स्कूल शिवपुर माखन नगर तहसील बाबई जिला नर्मदा पुरम से सूचना के अधिकार अधिनियम2005 की धारा 6 के तहत एक जानकारी चाही गई , प्राचार्य /लोक सूचना अधिकारी को गिनती ना आने की वजह से जानकारी के पेज लगभग 1692 पेज की बताए गए फिर 3384 रुपए जमा किए जाने का उल्लेख किया। इस भ्रम की स्थिति में भी पत्रकार आशिक खान द्वारा उक्त राशि एमपी ट्रेजरी के सूचना के अधिकार हेड 0070_60_118_1033 में जमा कर प्राचार्य /लोक सूचना अधिकारी को चालान के साथ सूचित कर जानकारी उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया । प्राचार्य /लोक सूचना अधिकारी द्वारा जानकारी उपलब्ध कराने की बजाए जमा की राशि को अधिनियम के विपरीत बता रहे हैं। लोग सूचना अधिकारी/ प्राचार्य को जब स्वयं ही अधिनियमों का ज्ञान नहीं तो किसी और को देने से परहेज करना चाहिए ।। खुदा का शुक्र है कि लोक सूचना अधिकारी द्वारा यह नहीं कहा गया कि आपका जानकारी मांगना ही गलत है। इस प्रकार की अवैधानिक कार्रवाई अधिनियम को ही नहीं प्रशासनिक व्यवस्थाओं , और शिक्षक वर्ग को शर्मसार करती है ,इस पर वरिष्ठ अधिकारी को सख़्त निर्णय लेने की आवश्यकता है।।

पत्रकार आशिक खान ब्यूरो चीफ दैनिक कवरेज इंडिया नर्मदापुरम

आपकी क्या प्रतिक्रिया है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow