शाला में रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण का फर्जी भुगतान ,कहा गया नारी सम्मान :! पूरी खबर के लिए लिंक पर क्लिक करें
लूट मची है चारों ओर ,सारे चोर झूठ नगर में रोज निकालो मोन जुलूस कौन सुनेगा सच का शोर, सारे चोर
रक्षा प्रशिक्षण इसलिए किया जाता है ताकि छात्राओं को आत्मविश्वास बढ़ाने और अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए शारीरिक रूप से सक्षम बनाया जा सके. यह योजना बालिकाओं को जूडो, कराटे, ताइक्वांडो और वुशु जैसी मार्शल आर्ट्स की कलाओं में प्रशिक्षित करती है, जिससे वे किसी भी कठिन परिस्थिति का सामना करने और खुद को सशक्त बनाने के लिए तैयार हो सकें. परंतु शासकीय एकीकृत माध्यमिक शाला आरी माड़वन और मनवाड़ा में यहां कुछ और ही हो रहा है रानी लक्ष्मी बाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण भुगतान लगभग लाख रुपए में हो जाता है परंतु स्कूल में प्रशिक्षण कब से कब तक हुआ यह किसी को पता ही नहीं एवं प्रशिक्षण कराए जाने से संबंधित जांच कोई साक्ष्य नहीं मिलते ना एस एम सी के प्रस्ताव मिलते हैं ना प्रशिक्षक रुपेश यादव एवं विशाल सिंह तोमर के प्रशिक्षण उपस्थिति पत्र के प्राप्त होते हैं । स्कूलों में और भी वित्तीय अनियमिताएं बताई गई हैं जांच तो हो गई है कारवाई कब तक होती है यह पता नहीं यदि जिले की समस्या शालाओं का निरीक्षण किया जाए तो ऐसे अनेकों फर्जी बाड़े निकल कर सामने आएंगे अब देखना यह है कि वरिष्ठ अधिकारी क्या कार्यवाही करते हैं ।
पत्रकार आशिक खान जिला ब्यूरो चीफ दैनिक कवरेज इंडिया जिला नर्मदापुरम
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?

