योजनाओं की दलदल में फंसा देश का भविष्य: ग्राम नाहरकोला कला सिवनी मालवा नर्मदापुरम , पूरी खबर के लिए लिंक पर क्लिक करें।
जो दौर है दुनिया का उस दौर से बोलो।।
बहारों का इलाका है जरा जोर से बोलो।।
कुछ इसी तरह बीते कई दिनों से ग्राम पंचायत नाहरकोला कला सिवनी मालवा के निवासी ग्राम पंचायत ,एसडीएम कार्यालय ,कलेक्टर कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं । क्योंकि उनके गांव की मुख्य सड़क कई बरसों से दलदल बनीं हुई है। आए दिन स्कूल के बच्चे , किसानों का यहां से निकलना होता है। ग्रामीणों को निकलने में बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है,दलदल की मुख्य वजह नहर से आने वाला पानी भी है ,जिसकी कोई जिम्मेदारी नहीं लेता। ग्राम पंचायत सड़क निर्माण करने से इनकार कर रही है। मंगलवार को जनसुनवाई में ग्रामीणों द्वारा आवेदन दिया गया और उचित कार्रवाई किए जाने का निवेदन किया गया।
शासन के किसी भी स्तर पर कोई सुनवाई ना होने के कारण ग्राम पंचायत के लोग बहुत क्रोधित एवं दुखी हैं। जिसके कारण ग्राम वासियों द्वारा चुनाव बहिष्कार एवं प्रशासन के विरोध की बात की जा रही है।
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?

